Prakash bharti
उत्तराखंडसुर्खियां

हरिद्वार-अधिवक्ता दीपक मिश्रा की पुत्री अनन्या मिश्रा ने गणित विषय में 99 अंक और सभी विषय में औसतन 92 प्रतिशत हासिल किए

प्रकाश भरती डी. एस वर्मा हरिद्वार– 13 मई को सी.बी.एस.ई बोर्ड के 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। अधिकतर विद्यार्थी को सफलता मिली इसी क्रम मे हरिद्वार दिल्ली पब्लिक सकूल की छात्रा अनन्या मिश्रा ने दसवी कक्षा में 92% लाकर प्रथम पद हासिल किया और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

छात्रा के पिता दीपक मिश्रा ने कहा की मुझे गर्व है की मेरी पुत्री ने गणित विषय में 99 अंक हासिल किए और सभी विषय में औसतन 92 प्रतिशत हासिल किए

इस अवसर पर शिक्षकों ने सभी सफल परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

देहरादून-सनी देओल से मिले उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बॉर्डर 2 के सेट पर हुई सकारात्मक चर्चा,

gayatri

देहरादून-थाना अध्यक्ष कुंदन राम रायपुर की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही,10,00000/- रू0 (दस लाख) कीमत की 02 किलो (दो किलो) चरस के साथ एक पैडलर गिरफ्ता

gayatri

देहरादून-निगम चुनाव आज वार्ड नंबर 48 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी राधा नौटियाल ने वार्ड मे किया भव्य प्रदर्शन

gayatri