प्रकाश भरती राहुल वर्मा देहरादून– पुलिस सूत्रों के अनुसार 27 अक्टूबर को पटेल नगर निवासी वंश ने अपनी स्कूटी चमन विहार से चोरी होने,माजरा पटेलनगर निवासी सुमरन यादव ने 2 जनवरी को अपनी स्कूटी घर के बाहर गली से गायब होने तथा सय्यूर पुत्र गय्यूर निवासी माजरा पटेलनगर ने 27 जनवरी को माजरा मस्जिद वाली गली में दुकान के सामने से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।वाहन चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु कड़े निर्देश दिए गए थे।जिसके क्रम में गठित पुलिस टीमो ने घटना स्थलों का निरीक्षण करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहन अध्ययन किया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि 2 फरवरी को सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चंद्रबनी आर्मी ग्राउंड के पास से सन्दिग्ध अवस्था मे खड़े एक युवक को हिरासत में लिया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम देवेंद्र पुत्र भोपाल सिंह बताते हुए गांव सुरजननगर जिला मुरादाबाद का निवासी बताया।पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की।पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपी द्वारा निरंजनपुर में झाड़ियों के बीच से चोरी की दो स्कूटी भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई कोतवाली पटेलनगर विजय प्रताप राही,एस आई डालेंद्र सिंह व हितेश कुमार,सुधीर नौटियाल तथा अमोल राठी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।