Prakash bharti
उत्तराखंडक्राईम

देहरादून- कोतवाली डालनवाला,चोरी की स्कूटी के साथ 01 अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में

 

प्रकाश भारती कुलदीप कुमार देहरादून-दिनांक 21-10-2023 को वादी लक्की कुंदन पुत्र श्री प्रदीप कुमार निवासी- N009 एमडीडीए कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर एक प्रा0 पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी संख्या UK07DQ3640 को दिलाराम चौक के पास दुकान के बाहर से चोरी कर लिया, जिसको उनके द्वारा काफी खोजा गया परंतु मिल नहीं सकी। उक्त प्रा0 पत्र पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 241/2023 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।  वाहन चोरी की घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21-10-2023 को घटना में शामिल अभियुक्त सार्थक त्यागी पुत्र स्वर्गीय टीनू त्यागी निवासी- 60 सालावाला, हाथीबड़कला, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष को चोरी की गयी स्कूटी सं0- UK07DQ3640 एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

सार्थक त्यागी पुत्र स्वर्गीय टीनू त्यागी निवासी- 60 सालावाला, हाथीबड़कला, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष

 

बरामदगी का विवरण

स्कूटी एक्टिवा सं0- UK07DQ3640 रंग स्लेटी

पुलिस टीम

1- उ0नि0 रवि प्रसाद कवि, कोतवाली डालनवाला,देहरादून

2- कानि0 601 ना0पु0 उमेश गिरी

3- हो0गा0 1369 मुकेश शर्मा

Related posts

देहरादून-किस बात का जश्न? -उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सीबीआई जांच को लेकर फैलाये जा रहे भ्रम पर हैरानी जताई है।

gayatri

देहरादून-वाहन चोरी की घटना का थाना राजपुर पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा,

gayatri

देहरादून-राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड में अध्यक्षके खिलाफ बगावत के सुरु हुए बुलंद 

gayatri