Prakash bharti
उत्तराखंडराजनीतिसुर्खियां

देहरादून-कॉन्ग्रेस प्रत्याशी राधा नौटियाल ने वार्ड नंबर 48 से निकली विशाल जन रैली

प्रकाश भारती कुलदीप कुमार देहरादून नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी कॉन्ग्रेस प्रत्याशी राधा नौटियाल ने वार्ड नंबर 48 से विशाल जन रैली निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। वार्ड नंबर 48 से कांग्रेस प्रत्याशी राधा नौटियाल चुनाव लड़ रही है जहां राधा नौटियाल ने कहा कि अबकी बार जनता वार्ड नंबर 48 से बदलाव करते हुए भाजपा को बुरी तरह हराना चाहती है। राधा नौटियाल ने कहा कि अपार जन समर्थन के कारण ही उन्होंने पार्षद के चुनाव को लड़ना सोचा आगे उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 48 मैं अनेकों समस्याएं व्याप्त है उन सभी समस्याओं का निवारण वे जल्द से जल्द कराएंगे। वही राधा नौटियाल के साथ उनके सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपने वार्ड में रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया जहां राधा नौटियाल को लोगों ने सहानुभूति और समर्थन का विश्वास दिलाया, लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में अनेक समस्याएं व्याप्त है यहां के पार्षद अभी तक इस क्षेत्र में कोई भी काम नहीं कर पाए हैं वही इस बार वार्ड की जनता ने राधा नौटियाल पर भरोसा करने की बात भी कही आपको बता दे कि वार्ड नंबर 48 में मलिन बस्तियों की संख्या काफी अधिक है जहां राधा नौटियाल ने मलिन बस्तियों को लेकर कहा कि इस बार वे मलिन बस्तियां के सौंदर्यकरण और उनके स्थाई बसावट कि ओर ध्यान देंगे साथ अपने वार्ड में शौचालय पार्क और सीवर लाइन का निर्माण करेंगे।

बाइक रैली में मिली अपार जन समर्थन के कारण लोगों का आभार व्यक्त करते हुए राधा नौटियाल ने अपने क्षेत्र की जनता के साथ सदैव खड़ा होने का वादा किया।

Related posts

देहरादून-सोशल मीडिया पर स्टंट बाइकिंग के वायरल वीडियो पर दून पुलिस की कार्यवाही

gayatri

देहरादून डालनवाला क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना में 02 शातिर अभियुक्तों को डालानवा पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार।

gayatri

देहरादून- कोतवाली डालनवाला,चोरी की स्कूटी के साथ 01 अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में

gayatri