Prakash bharti
उत्तराखंडराजनीति

हरिद्वार-कांग्रेस सांसद प्रत्याशी ने अधिवक्ताओं से समर्थन हेतू न्यायालय परिसर में दौरा किया।

प्रकाश भरती संवाददाता हरिद्वार डी. एस वर्मा-कांग्रेस सांसद प्रत्याशी विरेंद्र रावत ने प्रत्येक अधिवक्ताओं के चैंबर में संपर्क कर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन करने हेतू अपील की इस प्रचार के दौरान लगभग सभी अधिवक्ताओं ने हरिद्वार सांसद प्रत्याशी का स्वागत किया।

इस अवसर के दौरान पत्रकार ने हरिद्वार सांसद प्रत्याशी से प्रश्न किया की अगर आप सांसद चुनाव में विजयी होते है तो आप कोर्ट परिसर का विकास कैसे करेगें और क्या अधिवक्ता सुरक्षा नियम लागू कराने की पहल करेंगे।जवाब में विरेंद्र रावत ने कहा मेरा 72 सूत्रीय एजेंडा आपने देखा होगा जो हमेशा जेब में पड़ा रहता है नारसन से लेकर क्लेमन टाऊन तक और दल्लावाला से लेकर बीनूअखाड़ा तक पूरे क्षेत्र को कवर अप किया और जिसमें कोर्ट परिसर भी हैं और जो भी बार एसोसिएशन का आदेश होगा उसके अनुसार कोर्ट परिसर का भी विकास होगा इसकी गारंटी हैं और अधिवक्ता सुरक्षा नियम लागू करने की भी पहल करेंगे जो की अधिवक्ताओं की आवश्यक मांग हैं।

इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्व बंधु ने हरिद्वार सांसद प्रत्याशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।प्रचार के दौरान सचिव अनुराग चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश पंत, वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीकांत यादव, रियाजुल हसन अधिवक्ता वरुण बालियान,विवेक कुमार, विनायक, प्रियंका द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर चौहान, राव अफाक, महेश प्रताप राना, आदि कांग्रेस नेता व अधिवक्ता गण प्रचार के दौरान उपस्थित रहे।

Related posts

देहरादून-बदला मौसम का मिजाज  देहरादून में वर्षा ओले तो पहाड़ों ने ओढ़ ली बर्फ की चादर 

gayatri

देहरादून-राजपुर विधानसभा के वार्ड नंबर 29 बूथ संख्या 103 मे बूथ सत्यापन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ

gayatri

उत्तराखंड देहरादून पुलिस का आपरेशन प्रहार, बॉलीवुड फिल्म स्पेशल छब्बीस की तर्ज पर नकली सीबीआई अधिकारी बनकर लूट करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश

gayatri