प्रकाश भारती कुलदीप कुमार देहरादून,डी.बी.एस. पी.जी. कॉलेज में आज ‘वंदे मातरम’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर एनसीसी की एस.डब्ल्यू. (सीनियर विंग) कैडेट्स एवं ए.एन.ओ. कैप्टन डॉ. महिमा श्रीवास्तव और कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री वी.सी पांडे एवं उप-प्रधानाचार्य डॉ अनिल पाल और अन्य अध्यापकों के माध्यम से ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन किया गया।

यह गीत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने वर्ष 1875 में दुर्गा अष्टमी के दिन लिखा था, जिसे बाद में उनकी प्रसिद्ध रचना आनंदमठ में शामिल किया गया। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यह गीत देशभक्ति और एकता का प्रतीक बना।
कार्यक्रम में लगभग 180 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे जिन्होंने अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लिया। पूरे कॉलेज परिसर में देशभक्ति का माहौल व्याप्त रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करना और राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक महत्व को याद करना था।

