प्रकाश भारती कुलदीप कुमार देहरादून। सुद्धोवाला मै जमीन दिखाकर भूमाफिया परवल निवासी इम्तियाज ने अस्सी लाख रुपए हड़प लिए पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार वादी माजरा निवासी रवि कोहली,जॉनी चौहान एवं रविन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि देहरादून के क्षेत्र प्रेमनगर में हमे एक भूखंड की आवश्यकता थी जिसमें हमने अपने परिचितों से संपर्क किया जिसके बाद परवल निवासी इम्तियाज से मुलाकात हुई इम्तियाज ने बताया कि मेरे पास एक भूमि सुद्धोवाला मै है माह अक्टूबर 2023 मै इम्तियाज ने हमे अपने भाई परवेज़, जावेद, इसरार व अन्य लोगों से मिलवाया और कहा कि हमने उक्त भूमि अनुबंध असली मालिक गीता देवी, सुधा रस्तोगी, व बालकृष्ण से करा रखा है अक्टूबर 2023 को जब वादी रवि कोहली एवं रविन्द्र सिंह पंवार भूमि पर गए तो इम्तियाज मौके पर मौजूद था और जेसीबी द्वारा भूमि मै कार्य करा रहा था तभी इम्तियाज ने भूमि पर गीता देवी, छोटेलाल, सुनील, सूरज सोनी उर्फ सूर्यप्रकाश को बुलाया सभी व्यक्तियों ने हमे यकीन दिलाया की उक्त भूमि को इम्तियाज एवं उसके भाइयों ने खरीद रखा है जिसका अनुबंध इसरार के नाम पर है वादी ने विश्वास मै आकर दिनांक 22,11,2023 को खाता संख्या 00389 व 00051 खसरा नंबर 718 च, 728ड, खसरा 717 व 184 नया खसरा नंबर 718 रकबा लगभग 14 बीघा मौजा सद्धोवाला मै तय किया गया जिसके बाद परवल निवासी इम्तियाज से मुलाकात हुई इम्तियाज ने बताया कि मेरे पास एक भूमि सुद्धोवाला मै है माह अक्टूबर 2023 मै इम्तियाज ने हमे अपने भाई परवेज़, जावेद, गुलफाम, इसरार व अन्य लोगों से मिलवाया और कहा कि हमने उक्त भूमि अनुबंध असली मालिक गीता देवी, सुधा रस्तोगी, व बालकृष्ण से करा रखा है अक्टूबर 2023 को जब वादी रवि कोहली, जॉनी चौहान,एवं रविन्द्र सिंह पंवार भूमि पर गए तो इम्तियाज मौके पर मौजूद था और जेसीबी द्वारा भूमि मै कार्य करा रहा था तभी इम्तियाज ने भूमि पर गीता देवी, छोटेलाल, सुनील, सूरज सोनी उर्फ सूर्यप्रकाश को बुलाया सभी व्यक्तियों ने हमे यकीन दिलाया की उक्त भूमि को इम्तियाज एवं उसके भाइयों ने खरीद रखा है जिसका अनुबंध इसरार के नाम पर है वादी ने विश्वास मै आकर दिनांक 22,11,2023 को खाता संख्या 00389 व 00051 खसरा नंबर 718 च, 728ड, खसरा 717 व 184 नया खसरा नंबर 718 ख रकबा लगभग 14 बीघा मौजा सुद्धोवाला मै तय किया गया जिसके एवज में बतौर बयाना के रूप में अस्सी लाख रुपए आरटीजीएस, एवं फोन के माध्यम से दिए गए कई माह बाद ज्ञात हुआ कि उक्त भूमाफियाओं ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अस्सी लाख रुपए हड़प लिए वादी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तराखंड को दिए।प्राथना पत्र देकर कार्यवाही के लिए गुहार लगाई फिलहाल भूमाफियाओं के विरुद्ध जांच शुरू हो गई है जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।