प्रकाश भारती कुलदीप कुमार देहरादून -में आज मीडिया से बात करते हुए हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी ने कहा की बंगाल के मुर्शिदाबाद मे हिन्दुओ को नुकसान पहुंचाया जा रहा है , जहां पर बहन बेटियां सुरक्षित नहीं ,जिसके विरोध मै आज हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश संरक्षक संजीव कुकरेजा के नेतृत्व मे कार्येकर्ता सड़को पर उतरे
और अपने प्रदेश कार्यालय से द्रोण चौक पर ममता सरकार का पुतला फूंका और बंगाली मुस्लमान गो बैक, ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाए संगठन के संत प्रकोष्ठ अनुपनंद गिरी महाराज ने कहा की मोदी सरकार को इसमें हस्ताशेप कर जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए जिससे वहाँ के हिन्दू की जान माल की सुरक्षा की जा सके इस करएक्रम मे भंवर सिंह, उन्नी राजपूत, संध्या,अनिल,वैभव इत्यादि कार्येकर्ता मौजूद रहे।

