Prakash bharti
उत्तराखंडराज्यसुर्खियां

देहरादून-खेल परिसरों के नाम बदलना युवाओं के साथ अन्याय: नवीन जोशी

प्रकाश भारती कुलदीप कुमार देहरादून प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एव पूर्व राज्यमंत्री श्री नवीन जोशी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न खेल परिसरों के नाम बदलने के निर्णय की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय युवाओं के खेल भावना और राज्य की समावेशी परंपरा के विरुद्ध है।

श्री जोशी ने कहा कि परिसरों के नामों में किए गए परिवर्तन न केवल इतिहास और मूल प्रेरणा को मिटाने का प्रयास हैं, बल्कि यह सरकार की अलोकतांत्रिक मानसिकता को भी उजागर करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि खेल परिसर केवल ईंट-पत्थरों का ढांचा नहीं होते, बल्कि वे युवाओं के सपनों और प्रेरणाओं के प्रतीक होते हैं। ऐसे परिसरों के नामों से उन महान नेताओं की स्मृतियाँ जुड़ी होती हैं, जिन्होंने देश के विकास और युवाओं के उत्थान में अमूल्य योगदान दिया।

प्रदेश कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार अविलंब इस निर्णय को वापस ले और जनभावनाओं का सम्मान करे। यदि सरकार ने यह आदेश वापस नहीं लिया, तो कांग्रेस प्रदेशभर में जनआंदोलन छेड़ेगी।

नवीन जोशी

प्रदेश महामंत्री, उत्तराखंड कांग्रेस

Related posts

देहरादून-दून पुलिस का अपराधियों पर एक और वार, गैंग बनाकर सुनियोजित तरीके से दुराचार का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग की मुख्य अभियुक्ता को दून पुलिस ने राजस्थान से किया गिफ्तार।

gayatri

“द राइज ऑफ़” “सुदर्शन चक्र” श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के जीवन की सच्ची कहानी

gayatri

देहरादून-नगर निकाय चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन पुलिस बल द्वारा निकल जा रहा है पैदल मार्च

gayatri