प्रकाश भरती राहुल वर्मा देहरादून -आज दिनांक 08-05-2024 को प्रदेश कार्यालय श्री राजपूत करनी सेना के प्रदेश कार्यालय पर एक मीटिंग रखी गई जो हिंदू हार्ध्य सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के उपलब्ध में रखी गई और जयंती दिनांक 9 मई 2024 को हर साल की तरह रखी गई जिसकी रूप रेखा इस प्रकार है रैली समारोह सुबह 9 बजे किसननगर चौक से आईएसबीटी जाएगी और वहाँ पर माला अप्रन के बाद प्रसाद की व्यवस्था भी की जाएगी। मीटिंग में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह ज़िला अध्यक्ष अभिषेक राणा प्रदेश सचिव ललित बोरा , राहुल वर्मा मीडिया प्रभारी और हर्ष पुंडीर मोहित शर्मा जी सुरेंद्र यादव व 36 बिरादरी के लोगो को साथ लेकर जयंती की मीटिंग हुई। वही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा भव्य रैली निकालकर एक सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा में महाराणा प्रताप के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया जायेगा। सभा में महाराणा प्रताप को नमन कर उनके जीवन व उनके बलिदान को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का प्रण लिया जाएगा।

