प्रकाश भारती राहुल वर्मा देहरादून-18 मई,नशा मुक्त देवभूमि की परिकल्पना को सार्थक सिद्ध किये जाने हेतु आम जनमानस से परस्पर सहयोग का किया आहवाहन।नशा मुक्त देवभूमि उत्तराखण्ड 2025 की परिकल्पना को सार्थक सिद्ध किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सम्पूर्ण जनपद में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों, उनसे बचाव के तरीकों के सम्बन्ध में व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को विस्तृत निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में सम्पूर्ण जनपद में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में जनपद की एएनटीएफ टीम तथा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18/06/2024 को कर्मा नशा मुक्ति केन्द्र के साथ मिलकर आई0एस0बी0टी0 देहरादून में लोगों को नशे के दुष्परिणामों के संबंध मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। लोगो से नशे के विरूद्ध जागरूक होते हुए नशे का परित्याग किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।