प्रकाश भारती राहुल वर्मा देहरादून-उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वसंतोत्सव का आगाज हो गया है। हर साल की तरह इस साल भी राजभवन में तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज हुआ है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शुक्रवार को वसंतोत्सव का शुभारंभ किया है। इस साल वसंतोत्सव में बहुत कुछ खास होने वाला है। आइए जानते है क्या कुछ होगा खास.
मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा, इस साल विशेष पोस्टल कवर के लिए थुनेर का चयन किया गया है। बताया जा रहा है किइस वर्ष थुनेर को विशेष डाक आवरण जारी किये जाने हेतु चयनित किया गया है। डाक विभाग द्वारा विभिन्न डाक टिकटों की प्रदर्शनी और आर्ट गैलरी के माध्यम से पेंटिंग की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है। तीन दिवसीय आयोजन में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणी में कुल 53 उप श्रेणी हैं, जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस तरह कुल 159 पुरस्कार निर्णायक मण्डल के निर्णय के बाद तीन मार्च को दिए जाएंगे।