Prakash bharti
उत्तराखंडराज्यसुर्खियां

देहरादून-सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी आज दिवंगत पत्रकार श्री राजीव प्रताप के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने उनके दीपनगर स्थित आवास पहुँचे

प्रकाश भारती कुलदीप कुमार देहरादून -सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी आज दिवंगत पत्रकार श्री राजीव प्रताप के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने उनके दीपनगर स्थित आवास पहुँचे। उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और हर तरह से सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

श्री बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री राजीव प्रताप के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने परिजनों के प्रति संवेदनाएँ प्रकट करते हुए घटना की गहन और निष्पक्ष जांच के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले की जांच हेतु एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया है। उत्तरकाशी के पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में गठित यह टीम हर पहलू से जांच करेगी और पूरी पारदर्शिता के साथ सच्चाई सामने लाएगी।

Related posts

देहरादून -थाना रायपुर पुलिस की सतर्कता से बची बड़ी जनहानि,

gayatri

देहरादून-पुलिस के सामने अपराध के साथ-साथ यातायात भी सबसे बढ़ी चुनौती : डीजीपी।

gayatri

देहरादून- कमल प्रीत बनी रालोद महिला प्रकोष्ठ की नई अध्यक्ष और सरिता देवी को गढ़वाल की कमान

gayatri