प्रकाश भारती कुलदीप कुमार देहरादून/रूडकी- उत्तराखंड मैदानी समूह के अध्यक्ष अमित वर्मा, सचिव श्री कृष्ण गोपाल, श्री आशीष सैनी एवं अन्य साथियों द्वारा लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद द्वारा सदन में उठाए गए मैदानियों के मुद्दे पर आभार व्यक्त किया गया।
इसके अलावा आगामी चुनाव में मैदानियों की राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। विधायक शहजाद ने उत्तराखंड मैदानी समूह द्वारा मैदानी लोगों के हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
इसी के साथ विधायक शहजाद ने उत्तराखंड में निवास कर रहे मैदानियों की हर संभव सहायता करने और हर स्तर पर आवाज उठाने का आश्वासन दिया।

