प्रकाश भारती कुलदीप कुमार उत्तरकाशी-उत्तरकाशी टनल में से निकल गए 33 मजदूर अगले आधे घंटे में सभी 41 मजदूर होंगे बाहर|
मुख्यमंत्री धामी एवं जनरल बीके सिंह ने बढ़ाया मजदूरों का हौसला, देश में पहला सबसे बड़ा बचाओ अभियान हुआ है और यह सफल 100% सफल रहा है |
पूरा देश इन मजदूरों के जीवन की प्रार्थना करता रहा है पिछले 20 दिनों से, सभी लोगों ने मिलकर बहुत मेहनत की है इन 41 जिंदगियों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री धामी व जनरल बीके सिंह भी वहां पर डटे रहे , टनल से निकले हुए मजदूरों को उत्तराखंड सरकार उनकी जांच के लिए ले जा रही है, खबर लिखे जाने तक 33 मजदूर सफलतापूर्वक टनल से बाहर निकलिए गए.