प्रकाश भारती राहुल वर्मा देहरादून –13 फ़रवरी मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा संचालित घंटाघर स्थित साप्ताहिक मिलन केंद्र पर आज सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से पूर्व बजरंग दल प्रदेश साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा द्वारा विशेष बौद्धिक में उत्तराखंड प्रदेश की बदली डेमोग्राफी और इस्लामी कट्टरपंथियों के द्वारा शासन,प्रशासन ,सत्ता व हिन्दू समाज को हिंसात्मक चुनौती देकर जिस प्रकार वनभूलपूरा में मुस्लिम कट्टरपंथियों के समूह द्वारा उत्तराखंड पुलिस नगर निगम के कर्मचारीयों , जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो, महिलाओं तक के ऊपर पथराव पेट्रोल पंप आगजनी अवैध असला थाने तक में आग लगाकर असलाह लूटने व बड़े हत्या के हमले का एक सुनियोजित षडयंत्र अत्यंत चिंताजनक है यह एक प्रकार से गृहयुद्ध ही है जो उत्तराखंड के लिए अत्यंत विकराल खतरे के रूप में विकसित हुआ है । यह तो पुलिस प्रशासन की वह प्रदेश मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति से इन सबको काबू में किया गया और बड़ी अप्रिय घटना होने से इस प्रदेश को बचाया गया |
विकास वर्मा ने कहा अब समस्त हिंदू समाज को एकजुट होकर राज्य की संप्रभुता राज्य के मान बिंदुओ के लिए एकजुट होकर इन जेहादी चुनौतियों का सामना खुलकर करना होगा। हम भी अपने साप्ताहिक मिलन केंद्र के द्वारा यह मांग करते हैं प्रदेश मुख्यमंत्री और अधिक दृढ़ इच्छाशक्ति का उपयोग करते हुए देहरादून में जगह-जगह वनभूलपूरा जैसी इस्लामी कट्टरपंथी अवैध घुसपैठियों की बस्तियों का निर्माण बड़े पैमाने पर हुआ यह अत्यंत चिंताजनक व समस्त हिंदू समाज को डरावना प्रतीत होता है
उन सभी अवैध बस्तियों पर भी संख्त कार्यवाही की आवश्यकता है। जहां पर सदैव ऐसी जेहादी कट्टरपंथी ताकते विवादित षडयंत्र रचती रहती हैं जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध मस्जिद मदरसो के निर्माण सिलसिलेवार बेरोकटोक जारी है। और जहां की जेहादी शिक्षा से एक बहुत बड़ा मुस्लिम कट्टरपंथी युवा वर्ग जिहाद के रास्ते पर चलकर पूरे प्रदेश को अस्थिरता की ओर ले जाने के लिए प्रयासरत है । और जिनको यह जिहाद की ट्रेनिंग देने के लिए मदरसो में तैनात मुफ्ती पश्चिमी उत्तर प्रदेश व देश के अन्य अन्य स्थानो से आते हैं । और मुस्लिम युवाओं को सरकार देश प्रशासन व हिंदू समाज के विरुद्ध षड्यंत्र के लिए उकसाते हैं। जिस प्रकार प्रदेश में तबलीगी जमातों के बढ़ती अतिक्रमण से यह स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है। पूर्व में भी उत्तर प्रदेश से आए मुफ्ती, व मौलानाओ द्वार विभिन्न इस्लामी कार्यक्रमों के द्वारा जिला प्रशासन व सत्ता को चुनौती देते हुए अपने मुस्लिम यूवको को एकजुट होने व हथियारों के साथ संघर्ष को तैयार रहने के लिए सार्वजनिक अपील भी की गई थी और उस मुफ्ती पर उत्तराखंड पुलिस के द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई न होना और लगातार उसके बढ़ते रसूख वह अपनी समुदाय में बढ़ता वर्चस्व से उत्तराखंड की भोली भाली जनता को इस्लामी जिहाद का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। और इन सभी जीवन यापन व धन एकत्र का केंद्र प्रदेश भर में होने वाली हर छोटी, बड़ी अपराधिक गतिविधिया ही है जिसमें चाहे वहां चोरी के मामले हो बंद घरों में चोरी के मामले हो व प्रदेश में युवक, युवतियों को स्मैक, गांजानशे में लिप्त करना मासूम बच्चियों को जाल में फंसाकर देह व्यापार कराना ,जुआ, सट्टा अवैध शराब के यहां तक की प्रतिबंधित दवाइयां के विक्रय द्वारा यह कट्टरपंथी ताकते देहरादून व उत्तराखंड में बहुत तेजी से पनप रही है।जिससे लिए बजरंग दल संगठन भी हिंदू समाज के लोगों से यह अपील करता है|
वह अपनी क्षेत्र में होने वाली किसी भी आपराधिक गतिविधि जैसे नशा, जुआ, सट्टा, अवैध शराब व प्रतिबंधित दवाइयां के विक्रेताओ को चिन्हित कर विस्तृत सूची गुप्त रूप से जिला प्रशासन को उपलब्ध काराने में सहयोग करें जिससे देहरादून व उत्तराखंड के शांत वातावरण में वनभूलपूरा जैसी आतंकवादी घटना की पूर्णावर्ती ना हो सके
इन सभी विषयों के साथ सामाजिक हनुमान चालीसा का पाठ कर हिंदू जन को जागृत रहने की अपील
मौके पर सैकड़ो की संख्या में परिवारों ने युवक युवतियों ने बच्चों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर प्रसाद प्राप्त किया
पदाधिकारियों मे जिसमें मुख्य रूप से विशाल चौधरी आमित बलूनी, सचिन,संदीप ठाकुर, संजय,अमन स्वेडिया,संदीप वाधवा,विजय गुप्ता, मनोज जुनेजा,राजेश सिंह,सुरेश गुप्ता,मनोज तोमर,प्रेम सेठी,अल्का मिश्रा,गीता वाधवा,शुभम चौहान मोहित जायसवाल,राधे गुप्ता,बृजेश चौहान,यशविंदर चौधरी,मनीष वर्मा,राजेश बर्थवाल,हरीश सेठ्ठी जी आदि रहे